


राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) 12वीं साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट जारी हो गया है। अबकी बार भी जयपुर के स्टूडेंट्स का रिजल्ट अच्छा रहा है। जयपुर में पिछले साल साइंस का रिजल्ट 95.62% और कॉमर्स का 97.05% रहा था। आर्ट्स का रिजल्ट 92.15% रहा था।
स्टूडेंट्स रिजल्ट
https://rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर देख सकते हैं। बोर्ड कक्षा 12वीं विज्ञान, कॉमर्स और आर्ट्स के परिणाम एक साथ जारी किया गया है। 12वीं की बोर्ड परीक्षा 29 फरवरी से 4 अप्रैल तक प्रदेश में आयोजित की गई थी।

सीनियर सेकेंडरी के 8 लाख 66 हजार 270, वरिष्ठ उपाध्याय के 3671 और प्रवेशिका के 7063 विद्यार्थी शामिल थें।
- Advertisement -
पिछले साल बोर्ड ने 12वीं साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट 19 अप्रैल को जारी किया था।