पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में बिजली और आटे के बढ़ते दामों को लेकर शनिवार को हुए प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई है.
स्थानीय पत्रकार मोहम्मद ज़ुबैर ख़ान ने बीबीसी उर्दू को बताया है कि इस हिंसक झड़प के दौरान एक पुलिसकर्मी की मौत हुई है.
वहीं इस पूरी हिंसक घटना में अलग-अलग इलाक़ों में 90 से अधिक लोगों के घायल होने की ख़बर है.
पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में सरकार के प्रवक्ता अब्दुल माजिद ख़ान ने इस बात की जानकारी उन्होंने दावा किया है कि मीरपुर इस्लामगढ़ में प्रदर्शनकारियों की फ़ायरिंग से एक पुलिस इंस्पेक्टर अदनान क़ुरैशी के सीने में गोलियां लगने से मौत हुई है.पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में जम्मू कश्मीर जॉइंट आवामी एक्शन कमिटी ने मुज़फ़्फ़राबाद के लिए लॉन्ग मार्च और वहां धरना देने का आह्वान किया था.
- Advertisement -
इस कमिटी में कश्मीर के अधिकतर व्यापारी वर्ग के लोग शामिल हैं. ये कमिटी बिजली की क़ीमतों में बढ़ोतरी और आटे के बढ़ते दामों के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन कर रही थी.
इस आह्वान के बाद स्थानीय प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए मुज़फ़्फ़राबाद में घुसने और वहां पहुंचने वाले तमाम रास्तों को बंद कर दिया था.
बुधवार-गुरुवार की रात इस कमिटी के कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने कथित तौर पर गिरफ़्तार भी किया था.
शनिवार को लॉन्ग मार्च से एक दिन पहले शुक्रवार को कमिटी ने चक्का जाम किया और दुकानों को बंद करने की भी घोषणा की थी.
पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर की राजधानी मुज़फ़्फ़राबाद, ढाढियाल, कोटली और अन्य इलाक़ों में दो दिन से आम जनजीवन ठप्प पड़ा था और हड़ताल जारी थी.दी है.

