


एसजेपीएस : अक्षय तृतीया पर बाल-विवाह रोकें, ‘ऐकला चलो! ‘ से करें पहल…
बीकानेर, 08 मई,2024 – भारतीय समाज में शादियों के लिए अबूझ सावों का पर्व अक्षय तृतीया और भारत के प्रथम नोबेल पुरस्कार प्राप्त विश्व प्रसिद्ध कवि, उपन्यासकार कहानीकार, लेखक, समाज सुधारक, शिक्षक एवं दर्शन शास्त्री, ठाकुर रविंद्र नाथ टैगोर की जयन्ती पर श्री जैन पब्लिक स्कूल, बीकानेर ने विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन कर संगीत एवं नृत्य नाटिका की प्रस्तुति द्वारा समाज में फैली बाल-विवाह जैसी कुरीति को मिटाने तथा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की पहल करने के लिए रविंद्र नाथ टैगोर के ऐकला चलो रे! के संदेश को अमल में लाने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर पधारे अंतरराष्ट्रीय फोटो एवम पत्रकार श्री दिनेश गुप्ता ने विद्यार्थियों के आकर्षक प्रस्तुति की फोटोग्राफी की तथा विद्यार्थियों को बाल विवाह के दुष्प्रभाव के बारे में बताते हुए अक्षय तृतीया का पर्व सौहार्द व उल्लास के साथ मनाने का संदेश दिया।

शाला अध्यक्ष श्री विजय कुमार जी कोचर तथा प्रधानाचार्या रूपश्री सिपानी ने अक्षय तृतीया पर सावधानीपूर्वक पतंगबाजी का आनंद लेने, बढ़ती गर्मी पर सावधानी बरतने तथा आसपास होने वाले बाल-विवाह को रोकने में सामाजिक जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया।