इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि ग़ज़ा में सीज़फ़ायर का नया प्रस्ताव इसराइल की बुनियादी मांग से कोसों दूर है लेकिन बातचीत जारी रहेगी.
उनका बयान ऐसे समय आया है जब हमास ने कहा है कि उसने क़तर और मिस्र के मध्यस्थों की ओर से संघर्ष विराम के लिए रखी गई शर्तों को स्वीकार कर लिया है.
हमास के अधिकारी ने कहा है कि- ‘गेंद अब इसराइल के पाले में है.’
इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमास ने समझौते का जो प्रस्ताव माना है वह “इसराइल की बुनियादी मांग से कोसों दूर” है लेकिन वह बातचीत जारी रखेंगे.
- Advertisement -
इस बीच इसराइली मीडिया में आई रिपोर्टों के अनुसार इसराइली बलों और टैंकों को दक्षिणी ग़ज़ा में रफ़ाह बॉर्डर क्रॉसिंग के पास देखाइससे पहले इसराइल ने रफ़ाह में हमले शुरू कर दिए हैं. इसराइल ने शरणार्थियों को पहले ही कैंप खाली करने के लिए कहा था. इसराइली डिफेंस फ़ोर्स यानी आईडीएफ़ ने कहा है कि वह हमास के खिलाफ़ रफ़ाह में ‘टार्गेटेड हमले’ कर रहा है.
माना जा रहा है कि इसराइली कार्रवाई की वजह से रफ़ाह में रहने वाले लाखों लोग प्रभावित हुए हैं और कइयों को गधों पर सवार होकर इलाका ख़ाली करते देखा गया है.
इसराइल ने ख़ान यूनिस के पास के एक कैंप से एक लाख लोगों को निकलने का आदेश दिया है.
हमास के एक अधिकारी ने रफ़ाह के पूर्वी हिस्सों को खाली करने के आदेश को युद्ध में “खतरनाक मोड़” बताया है.
सीज़फ़ायर की डील का आधार हफ़्तों लंबा संघर्ष विराम और हमास ने जिन दर्जनों इसराइलियों को बंधक बनाया है उन्हें छोड़ना था. गया है.

