कनाडा में ख़ालिस्तान समर्थक नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में तीन भारतीय नागरिकों की गिरफ्तारी के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि कनाडा एक मज़बूत और आज़ाद न्याय प्रणाली वाला देश है.
उन्होंने कहा कि ये नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध “कानून-सम्मत देश” है.
18 जून 2023 को ब्रिटिश कोलंबिया में एक गुरुद्वारे के सामने कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर को गोली मारी गई थी.
अब इस मामले में एडमॉन्टन में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों 22 साल के करण बरार, 22 साल के कमलप्रीत सिंह और 28 साल के करणप्रीत सिंह पर शुक्रवार को फर्स्ट-डिग्री हत्या और हत्या की साज़िश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
- Advertisement -
शनिवार को टोरंटो गाला में इन गिरफ्तारियों पर बात करते हुए ट्रूडो ने कहा, “ये महत्वपूर्ण है क्योंकि कनाडा एक कानून सम्मत देश है. यहां मज़बूत और स्वतंत्र न्याय प्रणाली है और हम अपने सभी नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. ”
“जैसा कि आरसीएमपी (कनाडा पुलिस) ने कहा है कि मामले की जांच जारील है. ये जांच केवल इन तीन लोगों की गिरफ्तारी तक ही सीमित नहीं है. ”
ट्रूडो ने ये भी कहा कि निज्जर की हत्या के बाद कनाडा में सिख समुदाय के लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
उन्होंने कहा- “ कनाडा में हर किसी को बिना भेदभाव और डर के आज़ादी से रहने का अधिकार है.”

