


सलमान खान (Salman Khan) के घर के बाहर फायरिंग मामले में गिरफ्तार किए गए एक आरोपी अनुज थापन की मौत हो गई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि आरोपी अनुज ने बुधवार, 1 मई को पुलिस कस्टडी में खुदकुशी की कोशिश की थी. अनुज को गंभीर हालत में तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया था.
न्यूज एजेंसी ANI ने मुंबई पुलिस के हवाले से अनुज थापन की मौत की जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि हिरासत में सुसाइड की कोशिश करने वाले अनुज थापन को अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है.32 साल के अनुज थापन पर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले आरोपियों को हथियार सप्लाई करने का आरोप था. अनुज थापन को मुंबई पुलिस ने एक अन्य आरोपी सोनू सुभाष (37) के साथ 25 अप्रैल को पंजाब से गिरफ्तार किया था.
बता दें कि 14 अप्रैल को सुबह 4 बजकर 52 मिनट पर सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर दो बाइक सवार लोगों ने 5 राउंड फायरिंग की थी. एक गोली सलमान के घर की दीवार पर लगी थी, जबकि एक गोली वहां लगे नेट को चीरती हुई घर के अंदर ड्राइंग रूम की दीवार पर जा कर लगी थी. इसके बाद आरोपी एक चर्च के पास अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए थे.

सलमान के घर पर गोली चलाने का आरोप सागर पाल और विक्की गुप्ता नाम के व्यक्तियों पर है. दोनों आरोपियों को मुंबई पुलिस ने गुजरात के भुज से अरेस्ट किया था