

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन तीन दिन के चीन दौरे पर शंघाई पहुंच गए हैं.
माना जा रहा है कि इस दौरे पर ब्लिंकेन चीन को रूस के युद्ध प्रयासों में मदद करने के लिए चेतावनी दे सकते हैं.
अमेरिका का कहना है कि रूस यूक्रेन युद्ध में इस्तेमाल हो रहे हथियारों को चीन के मशीनी उपकरणों और माइक्रोचिप की मदद से तैयार कर रहा है.
हालांकि, चीन ने इन आरोपों को आधारहीन बताते हुए ख़ारिज किया है.
- Advertisement -
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन के इस दौरे का मक़सद चीन और अमेरिका के बीच उतार-चढ़ाव से गुज़र रहे रिश्तों को स्थिर करना है.

बातचीत के दौरान दक्षिण चीन सागर और ताइवान खाड़ी का मुद्दा भी उठ सकता है.
दोनों देश इन क्षेत्रों में टकराव की आशंका को कम करने पर बातचीत कर सकते हैं.
पिछले साल अमेरिका में चीन के एक जासूसी गुब्बारे को मार गिराया गया था. इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव और अधिक बढ़ गए थे.