

श्री जैन पब्लिक स्कूल ने अलौकिक झांकियाँ प्रस्तुत कर किया भगवान महावीर को याद
बीकानेर – श्री जैन पब्लिक स्कूल, बीकानेर ने आज महावीर जन्मकल्याणक के उपलक्ष्य में जैन समाज द्वारा निकाली गई शोभायात्रा में भगवान महावीर के समवशरण व राजा श्रेणिक द्वारा पुनिया श्रावक से सामायिक खरीदने के आग्रह को झाँकियों के माध्यम से प्रस्तुत कर विश्व मैत्री व वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सामायिक के महत्व का संदेश दिया।
शाला की सीईओ श्रीमती सीमा जैन व प्राचार्या रूपश्री सिपानी के निर्देशन में विशेष अध्यापकगण ने विद्यार्थियों की मदद से इन झांकियों को प्रस्तुत करते हुए इस शोभायात्रा में भाग लिया।

इस अवसर पर शाला अध्यक्ष श्री विजय कुमार जी कोचर, जैन महासभा के अध्यक्ष श्री विनोद जी बाफना व प्राचार्या रूपश्री सिपानी ने सक्रिय रुप से उपस्थित होकर विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते रहे तथा भगवान महावीर की शिक्षाओं और उनके जीवन सिद्धांतों को व्यवहारिक जीवन में अमल में लाने हेतु प्रेरित करते रहे। स्कूल सचिव सीए मानक कोचर ने प्रतिभागी विद्यार्थियों एवं शोभायात्रा में उपस्थित सभी अध्यापकगण का विशेष आभार व्यक्त किया।