


जागरुक मतदाता पुरस्कार विजेताओ को पुरस्कार समारोह के अंत में टीम द्वारा जल है तो कल है संदेश के साथ कार्यक्रम संपन्न
वन्दे मातरम् टीम द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य को लेकर बीकानेर में सबसे पहले मतदान करने वाले नव मतदाता-सीनियर सिटीजन- महिला-युवा सामान्य मतदाता 5 श्रेणी के मतदाता का सम्मान के साथ 15 प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिए।
विमला देवी,मोनिका जी,मनोज सिंगला,मालविका पारीक,फेयरी भाटिया को 500-500 रुपये का नकद पुरस्कार के साथ एक रामदरबार तस्वीर और केसरिया दुप्पटा श्री विजय कोचर जी नरेंद्र खत्री,मुकेश जोशी,शिव उपाध्याय,माल चंद जोशी,आनंद गोड,नवनीत पारीक,लखन लाल गौर द्वारा पहना कर स्वागत किया।

प्रोत्साहन पुरस्कार विनोद बहल,मनोज rungthla,बालकिशन गुप्ता,चेतनराम मेघवाल,दीपिका सोढा,जगदीश कल्ला,शिव दाधीच,एडवोकेट रेणु अरोरा,जगदीश कल्ला,जय किशन स्वामी,ज्योति अग्रवाल,दिनेश भदौरिया,राजेंद्र प्रजापत को दिया गया
- Advertisement -
टीम संयोजक श्री विजय कोचर ने बताया कार्यक्रम अध्यक्षता नरेंद्र खत्री द्वारा और संचालन मुकेश जोशी समारोह व्यवस्था आनंद गोड,पियूष जैन,नवनीत पारीक,लखन लाल गौर द्वारा की गई। शिव दाधीच ने काव्य पाठ किया। कार्यकर्म के अंत में टीम द्वारा पानी बचाने पलासिए लगा कर पंछी बचाने के संदेश के साथ कार्यकर्म संपन्न हुआ। महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर गोचर में एक सप्ताह पानी के टैंकर डलवाए जाने की विजय कोचर और नरेंद्र मोदी द्वारा घोषणा की गई।