


Weather update – राजस्थान में आज एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इस सिस्टम के असर से जयपुर समेत कई जिलों में बादल छाए हैं। दोपहर बाद बीकानेर संभाग के जिलों में आंधी चलने के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर ने 22 अप्रैल तक इस सिस्टम का प्रभाव बने रहने की संभावना जताई है।
मौसम केंद्र जयपुर ने आज बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले में दोपहर बाद 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से आंधी चलने की आशंका जताई है। इन जिलों में बादल छाने के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश और ओले गिरने का अलर्ट है। 22 अप्रैल को चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, नागौर, सीकर, झुंझुनूं और अलवर में आंधी- बारिश का अलर्ट जारी किया है।
