


सोना 650 रु. महंगा होकर नए रिकॉर्ड स्तर पर, चांदी में गिरावट
जयपुर | अमेरिका में रियल एस्टेट क्षेत्र के प्रदर्शन में गिरावट के साथ ईरान- इजरायल के बीच तनाव के मद्देनजर ग्लोबल मार्केट में कीमत में आए उछाल से मंगलवार को जयपुर सर्राफा बाजार में स्टैंडर्ड सोना 650 तथा 22 कैरेट जेवराती सोना 600 रुपए प्रति दस ग्राम महंगा हो गया। इसके साथ शुद्ध सोना 75,150 रुपए प्रति दस ग्राम के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। वहीं, कमजोर मांग से चांदी में 300 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट रही। दूसरी तरफ, अमेरिकी वायदा एक्सचेंज कॉमेक्स में जून डिलीवरी सोना 0.60 डॉलर बढ़कर 2,383.60 डॉलर तथा मई डिलीवरी चांदी 0.617 डॉलर की गिरावट से 28.100 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रही थी।

बीकानेर सर्राफा भाव : स्थानीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने- चांदी के भाव में तेजी आई। सोना जेवराती (10 ग्राम) 70200 व सोना बिदुर (10 ग्राम) 75200 रहा। चांदी 999 (किलो) 85000 रुपए किलो बिकी।