


रिटर्न फाइल दाखिल नहीं करने वाले कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सेल टैक्स डिपार्टमेंट ने टीम गठित कर दी है। जिले के करीब 1305 कारोबारियों ने बीते वित्तीय वर्ष में रिटर्न फाइल दाखिल नहीं की थी। वित्तीय वर्ष की समाप्ति के बाद हुई समीक्षा के बाद डिफॉल्टर कारोबारियों की सूची विभाग के सामने आ गई। अब डिफॉल्टर कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विभाग के अधिकारियों की टीम बनाई गई है, जो संबंधित कारोबारियों के बिजनेस की जांच करेगी। सेल टैक्स डिपार्टमेंट के अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) महेंद्र कुमार छींपा ने बताया कि जिले में कुल 19500 कारोबारी रजिस्टर्ड हैं, इसमें 18195 कारोबारियों ने बीते वित्तीय वर्ष में रिटर्न दाखिल किया था।
