


जयपुर| शुक्रवार को जयपुर सर्राफा बाजार सोना स्टैंडर्ड 850 रुपए बढ़कर 69,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। जेवराती सोना भी 700 रुपए महंगा होकर 65,000 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। चांदी में 500 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी रही। दूसरी तरफ, अमेरिकी वायदा एक्सचेंज कॉमेक्स में डिलीवरी सोना 2,254.80 डॉलर तथा मई डिलीवरी चांदी 25.100 डॉलर प्रति आउंस पर बंद हुई।
