


बीकानेर – विद्युततंत्र के आवश्यक रखरखाव के चलते कल विभिन्न स्थाानों पर बिजली गुल रहेगी। विभाग के अनुसार कल सुबह साढ़े सात से साढ़े दस बजे तक मेघवालों का मोहल्ला, नैनौ का बास, बीएसएनएल टॉवर, रिड़मलसर, आजाद नगर, स्वर्ण नगर, स्वर्ण जंयती, गोविंद विहार क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी। वहीं सुबह सात से साढ़े नौ बजे तक जेएनवी सैक्टरा 1 से 4 के क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी।
