


Khabar 21. सड़क हादसों और मौतों में कमी लाने के लिए सरकार खटारा व समयावधि पार कर चुके वाहनों को सड़क से हटाने जारही है। 15 साल पुराने वाहन जिनका रजिस्ट्रेशन रिन्यु नहीं हुआ है ऐसे वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की पूरी तैयारी कर ली है। परिवहन विभाग ने इसके लिए 15 साल पुराने वाहनों को सूचीबद्ध किया है। 20 मार्च, 2024 से ऐसे वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी। इनमें परिवहन निगमों और सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में लगे वाहन भी शामिल हैं। परिवहन विभाग ने सभी सरकारी विभागों में 15 साल पुराने वाहनों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
