


Khabar 21। गर्मी में पानी की मारामारी को लेकर बड़ी खबर सामने आयी हे। इस सम्बंध में मंत्री कन्हैयालाल ने कहा कि जनता की समस्या को लेकर बड़ा निर्णय किया गया है। जल मंत्री ने कहा कि इस बार इंदिरा गांधी नहर में नहर बंदी नहीं की जाएगी। इस सम्बंध में केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र ङ्क्षसह ने आदेश जारी कर दिया है।
जल मंत्री कन्हैयालाल ने कहा कि पश्चिमी राजस्थान के किसानों को नहर बंदी के कारण समस्या होती है। ऐसे में फिलहाल नहर बंदी नहीं की जा रही है। हम पहले जनता के लिए व्यवस्था करेंगे, इसके बाद ही नहर बंदी होगी। मंत्री ने कहा कि हम अपने लोगों का पानी रोकने का बजाय पाकिस्तान जाने वाले पानी को रोकने की कोशिश करेंगे। ऐसे में इस बार पश्चिमी राजस्थान के करीब 8 जिलों केा पानी के लिए परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। जिनमें बीकानेर संभाग के अलावा जोधपुर, चुरू, जैसलमेर, नागौर भी शामिल है।
