


Khabar 21। देशभर में कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है। इसी बीच राजस्थान के अलवर से दो बार के सांसद रहे वरिष्ठ नेता ने आज कांग्रेस को छोड़ दिया है। पूर्व सांसद डॉ. करणङ्क्षसह यादव ने प्रेस वार्ता कर पार्टी छोडने का एलान किया। इस सम्बंध में यादव ने पीसीसी चीफ डोटासरा को अपना इस्तीफा भेज दिया है। यादव दो बार सांसद और दो बार बहरोड़ से विधायक रह चुके हैं। 2018 के उप चुनाव में भी यादव जीते थे। बताया जा रहा है कि अलवर से यादव कांग्रेस की टिकट मांग रहे थे। टिकट नहीं मिलने के कारण पार्टी से खासे नाराज थे।
