बीकानेर। बीकानेर लोकसभा से भाजपा के लिए चौथी बार प्रत्याशी बने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा है कि अब वह दिन दूर नहीं जब कोटगेट रेल फाटक के बंद होने पर लगने वाले जाम की समस्या का समाधान हो जाएगा।
लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के प्रत्याशी के रूप में घोषणा के बाद पहली बार बीकानेर आए मेघवाल ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बीकानेर से लालगढ़ तक रेल लाइन के दोहरीकरण के साथ ही यहां आरयूबी या आरओबी की योजना को अमलीजामा पहनाया जा सकेगा।
आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी किये जाने वाले घोषणा पत्र को लेकर केन्द्रीय कानून मंत्री व बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल गांधी नगर स्थित भाजपा कार्यालय में मीडिया से मुखातिब हुए।
मेघवाल ने मीडियाकर्मीयों को बताया की भारत को विश्वगुरू बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की संकल्पनाओं और आमजन से मिले सुझावों से मिलकर बने इस घोषणा पत्र को हमने संकल्प पत्र नाम दिया है और इस पत्र में शामिल संकल्पों की सिद्धि में क्रियान्वित ही हमारा ध्येय है।
- Advertisement -
संकल्प पत्र पर जानकारी देते हुए मेघवाल ने बताया की भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने इस संकल्प पत्र के निर्माण के लिए एक कमेटी का गठन किया है जिसमें कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, घनश्याम तिवाड़ी व राव राजेन्द्रसिंह को शामिल किया है। संकल्प पत्र निर्माण के लिए पहली बैठक दिल्ली में आयोजित की गई जिसके बाद जयपुर में पहली वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
इस संकल्प पत्र में भारत को वर्ष 2027 तक जापान और जर्मनी को पीछे छोड़कर विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने, योग और आयुर्वेद के क्षेत्र में विश्व का नेतृत्व करने और स्पेस मैनेजमेंट के क्षेत्र में प्रगति मुख्य योजनाओं में शामिल होंगी। मेघवाल ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए गए पंच प्रण विकसित भारत, गुलामी की हर सोच से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता व नागरिकों द्वारा अपने कर्तव्य पालन के “पंच प्रण” जिसको हमे सबके सहयोग से पूरा करना है।
रेल फाटक समस्या पर बोले
रेल फाटक की समस्या के सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा की लम्बे समय से चली आ रही इस समस्या का जल्दी ही समाधान होगा। उन्होंने बताया की रेलवे के दोहरीकरण की योजना में शामिल बीकानेर से लालगढ़ लाईन के दोहरीकरण कार्य के साथ ही इस आरओबी या आरयूबी के निर्माण कार्य की योजना क्रियान्वित होगी।
चुनाव को लेकर ये कहा
लगातार चौथी बार बीकानेर लोकसभा से भाजपा से उम्मीदवार अर्जुनराम मेघवाल ने कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मेरा काम पॉजिटिव पॉलिटिक्स करना है और मैं हमेशा इस पर बना रहूंगा। किसी के बारे में व्यक्तिगत टिप्पणी करना मेरे संस्कार नहीं है।

