


Rajasthan News। प्रदेश को बिजली संकट से उबारने के लिए भजन लाल सरकार ने कवायद शुरू की है। ऊर्जा क्षेत्र के विकास के लिए अब 1.60 लाख करोड़ रुपए का निवेश होगा। रविवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में सीएम की मौजूदगी में थर्मल और अक्षय ऊर्जा उत्पादन के नए प्रोजेक्ट के लिए विद्युत निगमों और केंद्रीय उपक्रमों के बीच पांच एमओयू और एक पावर परचेज एग्रीमेंट (पीपीए) पर हस्ताक्षर किए गए। माना जा रहा है कि ऊर्जा क्षेत्र में इतना बड़ा निवेश होने के बाद राजस्थान बिजली उत्पादन के मामले में आत्मनिर्भर बनेगा और बाहर से महंगी बिजली नहीं खरीदनी पड़ेगी। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर और मुख्य सचिव सुधांश पंत भी मौजूद रहे। वहीं, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह और कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी वर्चुअल जुड़े।
सीएम ने की गहलोत सरकार की आलोचना
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि उनके कुप्रबंधन के चलते प्रदेश में कई बार बिजली संकट गहराया। बिजली कंपनियों पर 90 हजार करोड़ रुपए का भार पड़ गया और समय पर ऋण नहीं चुकाने पर 300 करोड़ रुपए का जुर्माना भी बिजली कंपनियों को भरना पड़ा। महंगी दरों पर बिजली खरीदनी पड़ी। सीएम ने कहा कि प्रदेश में बिजली संकट न गहराए इसके लिए सरकार बनने के बाद ही इस दिशा में काम शुरू कर दिया था। केंद्र सरकार ने हमें कोयले की कमी नहीं आने दी, जबकि पूर्व में राजस्थान और छत्तीसगढ़ दोनों राज्यों में कांग्रेस की सरकार थी, लेकिन कोयला संकट दूर नहीं हो पाया।……
राजस्थान के लिए बड़ा दिन
- Advertisement -
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा कि राजस्थान की नई सरकार ने ऊर्जा के मामले में बड़े कदम उठाए हैं। राजस्थान अब बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बनेगा। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि प्रदेश के लिए आज बड़ा दिन है। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान पहले पावर संकट वाला राज्य कहलाता था। अब प्रदेश एनर्जी सेक्टर में अग्रणी राज्य बनने जा रहा है। वहीं, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि बीते 5 साल में प्रदेश के बिजली घर कोयले के संकट से जूझ रहे थे।

किस कंपनी का कितना निवेश
-एनटीपीसी- 1 लाख 16 हजार करोड़
-कोल इंडिया- 26 हजार सात सौ करोड़-एनएलसी-5 हजार 50 करोड़
-पावर ग्रिड-10 हजार करोड़एसजेवीएन- 2250 करोड़ सहित एक लाख 60 हजार करोड़ रुपए का निवेश