बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 12 मार्च यानी कल जैसलमेर आ रहे हैं। पीएम मोदी जैसलमेर में स्थित एशिया की सबसे बड़ी फील्ड फायरिंग रेंज, पोखरण रेंज में भारत शक्ति युद्धाभ्यास के गवाह बनेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री भाजपा कार्यकर्ताओं, युवाओं व महिलाओं से भी संवाद कर सकते हैं। इस कार्यक्रम को लेकर भाजपा संगठन के पदाधिकारी व जिला प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जैसलमेर के दौरे के बारे में जानकारी साझा ही की थी कि पाकिस्तान इस दौरे को लेकर सजग हो गया है। इस दौरे की जानकारी आने के बाद पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने बड़ा कदम उठाया है।

