


बीकानेर। जिले के ग्रामीण अंचल में रबी फसल की कटाई का दौर शुरू हो गया है। सरसों की फसल पक चुकी है और इसकी कटाई चल रही है। उधर, मार्च के अंत तक गेहूं की फसल की कटाई भी शुरू हो जाएगी। इसे देखते हुए सरकार ने समर्थन मूल्य पर फसल खरीद की तैयारियां शुरू कर दी है। जिले में गेहूं खरीद के लिए भाड़ौती में केन्द्र बनाया गया है। इसके लिए राजफैड ने तैयारियां शुरू कर दी है।
गेहूं पर 275 रुपए मिलेंगे अधिक
जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं की सरकारी खरीद रविवार से शुरू होगी। राजफैड की ओर से गेहूं खरीद के लिए जिले में भाड़ौती में केन्द्र बनाया है। इस बार सरकार समर्थन मूल्य पर गेहूं 2400 रुपए, सरसों 5650 और चना 5440 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदा जाएगा। ऐसे में सरकारी खरीद पर गत वर्ष की तुलना में किसानों को गेहूं पर 275 रुपए, सरसों पर 105 और चना बेचने पर 200 रुपए प्रति क्विंटल पर ज्यादा मिलेंगे।
सरसों व चना की खरीद एक अप्रेल से
- Advertisement -

सरकार की ओर से एक अप्रेल से जिले में क्रय-विक्रय सहकारी समितियों के माध्यम से चना व सरसों की खरीद की जाएगी। इसके लिए किसानों को पहलेे ई-मित्र पर जाकर ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा।
पिछली बार 2125 रुपए में हुई थी गेहूं खरीद
पिछले साल 2125 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूं की सरकारी खरीद हुई थी। इस बार सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य 2275 रुपए निर्धारित किया है। इसके साथ ही प्रति क्विंटल पर 125 रुपए बोनस अलग से दिया जाएगा। इसी तरह 5450 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से सरसों व 5335 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से चने की सरकारी खरीद हुई थी।