बीकानेर।राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन से नया अपडेट। जयपुर में इंडियन प्रीमियर लीग के मैच अब हो सकेंगे। यह उलझन सुलझ गई है। आरसीए की कार्यकारी समिति की आज शनिवार को हुई बैठक में सबसे पहले राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया। उसके बाद सर्वसहमति से हेल्थ मिनिस्टर गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे और नागौर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष धनंजय सिंह खींवसर को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का कार्यवाहक अध्यक्ष चुना गया। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यकारिणी की बैठक जयपुर के केएल सैनी स्टेडियम में हुई। इसके साथ ही यह तय किया गया कि 21 दिन के नोटिस के बाद आरसीए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव होगा।
इस चुनाव में जो जीतेगा वहीं राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन यानि की RCA का नया अध्यक्ष होगा। अभी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने खेल परिषद को जयपुर में इंडियन प्रीमियर लीग के तीन मुकाबले कराने की जिम्मेदारी दी है। फिलहाल आरसीए का कार्यकाल सिर्फ डेढ़ साल शेष है
।

