


Khabar 21। बैंक में 5 दिन काम (5 Days Bank Work) और दो दिन की छुट्टी का मुद्दा लंबे समय से उठाया जा रहा है और अब इस मामले में बड़ा अपडेट आया है. 5DaysBanking को लेकर ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन के मुताबिक, सभी शनिवारों पर Bank Holiday प्रस्ताव पर सहमति बन गई है. हालांकि, आखिरी फैसला सरकार को लेना है. बैंकों में पांच दिन काम ही नहीं, बल्कि बैंक कर्मचारियों की सैलरी में 17% इजाफे पर भी एक राय बनी है.
5 Days Banking पर रास्ता साफ बिजनेस टुडे पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, लंबे समय से बैंक यूनियनों द्वारा से बीते साल दिसंबर 2023 में बैंक यूनियनों द्वारा 180 दिनों में 5Days Bank Working लागू करने की अपील की थी. ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन ने कहा कि एक संयुक्त नोट में सरकारी अधिसूचना जारी होने तक सभी शनिवारों को छुट्टियों के रूप में मान्यता देने पर सहमति व्यक्त की गई है. इसमें कहा गया है कि संशोधित कामकाजी घंटे सरकार की अधिसूचना के बाद प्रभावी होंगे.
नए समझौते में क्या-क्या खास?

बैंक अधिकारियों के संगठन ने कहा कि नए वेतनमान का निर्धारण 8088 अंकों के महंगाई भत्ते (DA) और उस पर अतिरिक्त भार को मिलाकर किया गया है. नए समझौते के तहत सभी महिला कर्मचारियों को मेडिकल सर्टिफिकेट दिए बिना प्रति माह एक दिन की बीमारी की छुट्टी लेने की अनुमति होगी. इसके साथ ही रिटायरमेंट के समय/सर्विस के दौरान किसी कर्मचारी की मृत्यु पर 255 दिनों तक भुनाया जा सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार भी इस पर सरकार बड़ा फैसला ले सकती है.