खबर21 फाल्गुन मास की महाशिवरात्रि 8 मार्च यानी आज मनाया जा रहा है. महाशिवरात्रि को लेकर भगवान शिव से जुड़ी कई मान्यताएं प्रचलित हैं. ऐसा माना जाता है कि इस विशेष दिन में ही मध्यरात्रि को भगवान शंकर का अवतरण हुआ था. यह भी मान्यता है कि इसी दिन भगवान शिव ने तांडव कर अपना तीसरा नेत्र खोला था और ब्रम्हांड को इस नेत्र की ज्वाला से समाप्त किया था. इसी पावन रात्रि को भगवान शिव ने संरक्षण और विनाश का सृजन किया था. मान्यता यह भी है कि इसी दिन भगवान शिव और देवी पार्वती का शुभ विवाह संपन्न हुआ था. आइए आपको महाशिवरात्रि के कुछ विशेष उपाय बताते हैं.
शीघ्र विवाह के लिए उपाय
पीले वस्त्र धारण करके शिव पूजन करें. अपनी उम्र के बराबर बेलपत्र ले लें. शिवलिंग पर एक एक करके बेलपत्र अर्पित करें. हर बेल पत्र के साथ “नमः शिवाय” कहें. शीघ्र विवाह की प्रार्थना करें
धन की प्राप्ति के लिए उपाय
- Advertisement -
दूध, दही, शहद, शक्कर और घी से भगवान शिव का अभिषेक करें. इसके बाद जल धारा अर्पित करें. फिर धन प्राप्ति के लिए प्रार्थना करें. इस चमत्कारी उपाय से घर में धन की आवक बढ़ेगी.
शिक्षा और एकाग्रता के लिए उपाय शिवरात्रि के दिन भगवान शिव को दूध मिला जल अर्पित करें. जल में अत्यंत अल्प मात्रा दूध की मिलाएं. इसकी धारा लगातार शिवलिंग पर गिराते रहें. उस समय “शिव – शिव” कहते जाएं. शिव लिंग से स्पर्श कराके पांच-मुखी रुद्राक्ष धारण करें.
शिवरात्रि पर क्या सावधानी बरतें?
महाशिवरात्रि पर अनावश्यक वस्तुओं की बर्बादी न करें. कोई भी उपाय करने के बाद निर्धनों को कुछ न कुछ दान जरूर करें. भगवान शिव को हल्दी, कुमकुम या सिंदूर अर्पित नहीं की जाती है, इस बात का ख्याल रखें. शिवलिंग पर सिंदूर या कुमकुम की जगह आप चंदन का अर्पित कर सकते हैं. शिवलिंग पर शंख से जल नहीं चढ़ाना चाहिए.

