बीकानेर। पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी ने आज एक बार फिर पत्र लिखकर दो किलोमीटर से अधिक दूरी के मतदान केन्द्रों के बारे में ध्यान अवगत करवाया है। भाटी ने इस सम्बंध में मुख्य चुनाव आयुक्त, (निर्वाचन विभाग) भारत सरकार, नई दिल्ली, आयुक्त, राज्य निर्वाचन आयोग, जयपुर व जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर, बीकानेर को पत्र लिखा है। जिसमें बताया गया है कि लिखकर वर्ष 2023 में विधानसभा चुनाव की शुरूआत से पूर्व पत्र द्वारा मुख्य चुनाव आयोग, भारत सरकार द्वारा मतदान केन्द्र की दो किलोमीटर से अधिक दूरी नहीं होने के भारत के विभिन्न प्रदेशों के राज्य निर्वाचन आयोगों को सूचित कर, आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश देने के बावजूद राजस्थान में इसकी पालना नहीं की गयी है।

