


खबर21Indian Driving License के जरिए दुनिया के 200 देशों में से कुछ देशों में कार को चलाया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ बातों का ध्यान रखते हुए बिना इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट लिए ही सिर्फ वैध भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के जरिए दुनियाभर के किन किन देशों में बिना परेशानी के कार को चलाया जा सकता है। आइए जानते हैं।
भारत से रोजाना बड़ी संख्या में लोग विदेश घूमने, काम करने जाते हैं। ऐसे में कई देश वैध भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस पर अपने देश में कार चलाने की अनुमति देते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दुनियाभर में किन देशों में बिना इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट के सिर्फ वैध ड्राइविंग लाइसेंस पर ही कार को चलाया जा सकता है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।
किन देशों में है वैध

भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के जरिए दुनियाभर के कई देशों में बिना परेशानी कार को चलाया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक दुनियाभर के करीब 15 देशों में वैध भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस से कार चलाई जा सकती है। इन देशों में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ब्रिटेन, न्यूजीलैंड, स्विट्जरलैंड, फ्रांस, साउथ अफ्रीका, स्वीडन, जर्मनी, नॉर्वे, सिंगापुर जैसे देश शामिल हैं।