


बीकानेर। राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेमपचन्द बैरवा गुरुवार को बीकानेर पहुंचे। उनके स्वागत के लिए नाल हवाई अड्डे पर पहुंचे भाजपा के पदाधिकारियों व नाल एयरपोर्ट की टीम के बीच विवाद हो गया। जिसके चलते भाजपा के पदाधिकारियों ने हवाई अड्डे के अन्दर जाने का बहिष्कार करते हुए डिप्टी सीम के बाहर निकलने का इंतजार किया। डिप्टी सीएम के बाहर आने पर भाजपा के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत व अभिनन्दन किया तथा इसकी शिकायत डिप्टी सीएम से की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष जालमसिंह भाटी, विजय आचार्य, मोहन सुराणा, जितेन्द्र सिंह राजवी, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, महेश मूंड आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर डिप्टी सीएम बैरवा ने कहा कि मुझे बीकानेर आने का पहली बार अवसर मिला है। श्रीडूंगरगढ़ में भवन के लोकार्पण का मौका मिला है। बैरवा ने पीएम मोदी की उपलब्धियां व कार्यों को गिनाते हुए कहा कि पिछले दस वर्षों में भारत का दुनिया में मान-सम्मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार से जनता खुश है। ऐसे में इस बार आसन लोकसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन की सरकार 400 से पार सीटों का आंकड़ा अर्जित करेंगी। डिप्टी सीएम के साथ हवामहल के विधायक बाल मुकुंद भी नजर आए।
