


बीकानेर। राज्य की 25 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार चयन को लेकर नई दिल्ली में मंगलवार को हुई कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में सभी सीटों पर उम्मीदवारों के चयन को लेकर चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि करीब दो घंटे चली बैठक में आधा दर्जन सीटों पर सिंगल नाम को लेकर लगभग सहमति बन गई है। इसके अलावा ज्यादातर सीटों पर दो नामों के पैनल पर चर्चा हुई। कुछ सीटों पर अभी तीन नाम का पैनल भी है। अब बुधवार सुबह फिर स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी।
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक जिन सीटों पर भाजपा ने अभी उम्मीदवार नहीं उतारे हैं, कांग्रेस उन सीटों पर नाम अभी होल्ड रखेगी। भाजपा उम्मीदवार घोषित होने के बाद इन सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर फिर से मंथन होगा। वहीं जहां भाजपा उम्मीदवार घोषित कर चुकी है, उनमें से कुछ सीटों पर एक नाम पर लगभग सहमति बन गई है। ज्यादातर सीटों पर अभी दो नाम के पैनल है। इन नामों पर बुधवार को फिर स्क्रीनिंग कमेटी मंथन करेगी।
टोंक का निर्णय पायलट पर छोड़ा
सूत्रों के मुताबिक टोंक-सवाई माधोपुर सीट पर उम्मीदवार चयन का निर्णय सचिन पायलट पर छोड़ा गया है। वे स्वयं चुनाव लड़े या फिर अन्य उम्मीदवार के नाम का प्रस्ताव रख सकते हैं। इस पर बुधवार को फिर बैठक में चर्चा हो सकती है।
- Advertisement -
आरएलपी, बीएपी व सीपीआई-सीपीएम से हो सकता गठबंधन
प्रदेश में कांग्रेस आलाकमान हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के अलावा भारतीय आदिवासी पार्टी (बीएपी) के अलावा सीपीआई और सीपीआईएम के साथ गठबंधन को लेकर वार्ता कर रहा है। बताया जा रहा है कि इस पर बुधवार तक कुछ निर्णय हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक सीपीआई और सीपीआईएम से समझौते के तहत अन्य राज्यों में सीट छोड़ी जाएगी। वहीं प्रदेश में बीएपी के लिए उदयपुर या बांसवाड़ा और आरएलपी के लिए नागौर या अन्य कोई एक सीट छोड़ी जा सकती है।
दो भाजपा नेता संपर्क में
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक भाजपा की ओर से कांग्रेस नेता महेन्द्रजीत सिंह मालवीया को पार्टी में लिए जाने के बाद कांग्रेस भी भाजपा के दो बड़े नेताओं के संपर्क में बताई जा रही है। यह नेता चुरू और कोटा लोकसभा सीट से बताए जा रहे हैं।
इन सीटों पर संभावित दावेदार
झुझुंनूं – बृजेन्द्र ओला
जालौर-सिरोही – वैभव गहलोत
झालावाड़-बांरा – प्रमोद जैन भाया

दौसा – मुरारी लाल मीणा
बीकानेर – गोविंदराम मेघवाल
कोटा-बूंदी – अशोक चांदना
जयपुर शहर – सी.पी. जोशी/प्रतापसिंह खाचरियावास
बाड़मेर – हेमाराम चौधरी/हरीश चौधरी
बांसवाड़ा – गणेश घोघरा/अर्जुनसिंह बामनिया
चित्तौड़गढ़ – हनुमत सिंह/राजसिंह झाला/प्रीति शक्तावत
राजसमंद – सुदर्शन सिंह रावत/कार्तिक चौधरी
उदयपुर – ताराचंद भगौरा/दयाराम परमारअलवर – संदीप यादव/ललित यादव
भरतपुर – संजना जाटव/रतन सिंह