बीकानेर। कांग्रेस छोड़कर नेताओं के भाजपा में जाने की हौड सी लगी हुई है। लोकसभा चुनावों के उम्मीदवारों के एलान के बावजूद लगातार नेताओं के भगवा दामन थामने का दौर जारी है। आज दो अलग-अलग प्रदेशों के दिग्गज नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है। यूपी के वाराणसी से 2004-2009 तक सांसद रहे डॉ. राजेश मिश्रा ने आज दिल्ली में भाजपा में शामिल हो गए है।
दिल्ली के भाजपा हेडक्वार्टर में पार्टी महासचिव अरुण सिंह, रवि शंकर प्रसाद और अनिल बलूनी की मौजूदगी में मिश्रा ने पार्टी की सदस्यता ली। वहीं दूसरी और कल कांग्रेस छोडने वाले गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहें अर्जुन मोढवाडिय़ा भी भाजपा में शामिल हो गए है। मोढवाडिया राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान कांग्रेस के स्टैंड से नाराज थे। 67 साल के मोढवाडिया कांग्रेस से 1997 में जुड़े थे। वो 2004 से 2007 के बीच विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे।

