


Khabar 21। लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) को लेकर कांग्रेस पार्टी (loksabha chunav 2024) की ओर से अब तक कोई भी सूची जारी नहीं की गई है। भाजपा ने जिस तरह से लिस्ट जारी की है। उसे देखते कांग्रेस पार्टी की ओर से अब रणनीति बदली जा सकती है। प्रदेश में 25 सीटों पर दावेदार अब लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीदवारों को लेकर दिल्ली में आज कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। इस बैठक के बाद कांग्रेस पार्टी की ओर से उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी। बता दें 9 फरवरी को कांग्रेस की स्कैनिंग कमेटी की बैठक हुई थी। कांग्रेस में अधिकांश सीटों पर नाम तय हो चुके हैं। माना जा रहा है कि भाजपा ने जिस तरीके से राजस्थान में 15 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है।
