खबर21 लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले बिहार में महागठबंधन ने रविवार (3 मार्च, 2024) को पटना के गांधी मैदान में ‘जन विश्वास महारैली’ का आयोजन किया जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए सरकार के नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (GST) जैसे बड़े फैसलों से छोटे व्यवसायों को खत्म कर दिया.
कांग्रेस के पूर्व चीफ ने आगे दावा किया कि पीएम मोदी की नीतियों के कारण आज भारत में पाकिस्तान, बांग्लादेश और भूटान से भी ज्यादा बेरोजगारी है. देश में पिछले 40 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. पाकिस्तान की तुलना में भारत में बेरोजगारी दोगुनी है. भारत में बांग्लादेश और भूटान से भी ज्यादा बेरोजगार युवा हैं.
‘छोटे उद्योगों से पैदा होने वाले रोजगार खत्म’
कांग्रेस नेता के मुताबिक, देश में जिन छोटे उद्योगों से रोजगार पैदा होते थे वो मोदी सरकार की ओर से लागू किए गए. जीएसटी और नोटबंदी की वजह से वे ख़त्म हो गए. देश में आज बड़े-बड़े उद्योगपतियों की मोनोपॉली (एकाधिकार) बन रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने देश की सारी संपत्ति एक ही उद्योगपति को थमा दी है.

