खबर 21 – पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को एक बार फिर पीएम चुना गया है। शहबाज शरीफ बीते आठ फरवरी को हुए मतदान के बाद तीन मार्च को संसद में 201 वोट पाकर पीएम चुने गए। उन्होंने संसद में भाषण के दौरान कश्मीर मुद्दा उठाया। शहबाज ने कई और वैश्विक मुद्दे उठाते हुए पड़ोसी देशों के साथ रिश्ते बेहतर करने की बात कही।
पाकिस्तान में प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद पीएमएलएन नेता शहबाज शरीफ ने संसद में बयान दिया। एक बार फिर कश्मीर राग अलापते हुए शहबाज शरीफ ने कई वैश्विक मुद्दों पर बात की। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का मकसद पड़ोसी मुल्कों के साथ रिश्तों को बेहतर बनाना है। उन्होंने कहा कि समानता के आधार पर वे संबंधों को बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे। प्रमुख देशों के साथ > संबंधों को बेहतर बनाने का वादा करते हुए शहबाज ने कहा कि पाकिस्तान कभी किसी खेल का हिस्सा नहीं बनेगा। उनकी सरकार दोस्तों की संख्या बढ़ाने पर ध्यान देगी। सदन के नेता चुने जाने के बाद शहबाज कश्मीर का राग अलापने से भी नहीं चूके। उन्होंने कश्मीर मुद्दे के साथ-साथ पश्चिम एशिया में फलस्तीन का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान फलस्तीन के साथ है।

