


बीकानेर – महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की ओर स्नातक द्वितीय वर्ष व तृतीय वर्ष के अभ्यर्थियों की मुख्य परीक्षाएं 14 मार्च से शुरू होगी।
पांच गुना लगेगा शुल्क परीक्षा के फॉर्म

विश्वविद्यालय ने मुख्य भरने से वंचित रहे विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम मौका दिया है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजाराम चोयल ने बताया कि स्नातक की मुख्य परीक्षाओं में आवेदन करने से वंचित रहे स्नातक द्वितीय वर्ष और तृतीय वर्ष के विद्यार्थी पांच गुणा शुल्क के साथ 1 मार्च से 3 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन का मौका दिया गया है। अभ्यर्थी 3 मार्च तक परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे। जिन्होंने अब तक आवेदन नहीं किया है उनके पास रविवार का दिन शेष हैं। आवेदन के बाद अभ्यर्थियों को संबंधित महाविद्यालय से आवेदन पत्र अग्रेषित करवा कर 4 मार्च तक विश्वविद्यालय में जमा करवाना होगा।