बीकानेर। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में सांसद जसकौर मीणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें केन्द्र की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। सांसद ने कृषि विभाग के अधिकारियों से योजनाओं में असंतोषजनक प्रगति के कारण नाराजगी जताई तथा सभी योजनाओं की नियमित निगरानी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आखिरी वंचित व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना हम सभी का प्रमुख लक्ष्य है। सांसद ने एमपी लैड के कार्यों में तेजी लाने तथा इनको निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए जिले में पर्याप्त पेयजल व्यवस्था के लिए समुचति र्काय योजना तैयार करने व सीएमएचओ को मौसमी बीमारियों में उपचार के लिए तैयारी करने एवं जिले में सभी चिकित्सालयों व स्वास्थ्य केंद्रों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
सांसद ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी योजनाओं की वर्षभर की कार्ययोजना बनाकर उपलब्ध बजट का उपयोगी खर्च सुनिश्चित करें तथा पात्र व्यक्तियों को समय पर लाभान्वति करवाने के लिए आगे आकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण से संबंधति योजनाओं का संवेदनशीलता से समुचति क्रियान्वयन किया जाए।
जिला कलक्टर देवेंद्र कुमार ने कहा कि अधिकारी सक्रियता से कार्य करते हुए संबंधित विभागीय योजनाओं में आवंटित लक्ष्य के अनुसार अधिकतम प्रगति सुनिश्चित करें। उन्होंने अनुपस्थित बीडीओ, परियोजना निदेशक आत्मा को नोटिस जारी करने के लिये जिला परिषद सीईओ को निर्देश दिए।

