बीकानेर। सरकार ने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में जीडीपी (India Q3 GDP) के आंकड़े जारी कर दिए हैं. जो इस बात की गवाही दे रहे है कि भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) तूफानी तेजी से आगे बढ़ रही है. दरअसल, सरकार ने बताया है कि तीसरी तिमाही में देश की जीडीपी ग्रोथ 8.4% की दर से हुई है. इकोनॉमी के ये आंकड़े पूर्वानुमान से कहीं ज्यादा है. देश में मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटीज और सरकारी खर्च में तेजी के चलते GDP की रफ्तार और तेज हुई है. इससे पिछली तिमाही में GDP Growth 7.6 फीसदी रही थी.
अनुमान से बेहतर आए GDP के आंकड़े
गौरतलब है कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ती अर्थव्यवस्था (India Economy) बना हुआ है और इसकी सराहना वर्ल्ड बैंक से लेकर आईएमएफ तक ने की है. अब तीसरी तिमाही के जो शानदार आंकड़े सामने आए हैं वो भी इकोनॉमी की तेज रफ्तार पर अपनी मुहर लगा रहे है. सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा 29 फरवरी को जारी आंकड़ों से पता चलता है कि दिसंबर तिमाही में भारत का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) तेजी से आगे बढ़ी है. साल-दर-साल 8.4 फीसदी की यह दर साल 2022 की दूसरी तिमाही के बाद से सबसे मजबूत वृद्धि है, जो 6.6 फीसदी के पूर्वानुमान से कहीं ज्यादा है.

