बीकानेर। हिमाचल प्रदेश में सियासी रस्साकशी जारी है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू खुद को योद्धा बताते हुए पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के दावे कर रहे हैं, शिमला से दिल्ली तक नंबरगेम और सरकार बचाने के रास्तों पर मंथन का दौर चल रहा है. विक्रमादित्य सिंह के इस्तीफा वापस लेने की खबरें आईं और यह तक कहा जाने लगा कि शायद अब सुक्खू सरकार का संकट टल जाए.
विक्रमादित्य के इस्तीफे को लेकर फिर यह कहा गया कि इसे स्वीकार नहीं किया गया है. मान-मनौव्वल का दौर जारी है, सभी विकल्पों पर विचार जारी है और इन सबके बीच सीएम हाउस में नाश्ते पर सुक्खू सरकार का गणित फिर बिगड़ गया है.
कांग्रेस की लाइन से हटकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार हर्ष महाजन के पक्ष में क्रॉस वोटिंग करने वाले छह विधायक पहले से ही हरियाणा के पंचकूला में डेरा डाले हुए हैं. कांग्रेस के इन सभी बागियों पर स्पीकर ने एक्शन ले लिया है. स्पीकर ने इन सभी को विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहरा दिया है.

