बीकानेर। धोखाधड़ी करना व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मामला कोर्ट इस्तगासे के जरिए कोतवाली पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार छींपों का मौहल्ला गंगाशहर रोड निवासी मदन छींपा ने तेलीवाड़ा रोड निवासी शराफ हुसैन पुत्र हाजी शौकत अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि आरोपी शराफत हुसैन ने उसको धोखे में रखकर रुपयों के बदले सोना खरीद कर देने का कहा और फर्जी इकरारनामा निष्पादित किया और अब सोने देने से इनकार कर रहा है। परिवादी ने बताया कि जब उसने उक्त रुपए लौटाने का कहा तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 406, 323, 341 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

