बीकानेर।नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हाल ही में हिमाचल प्रदेश में जो घटनाक्रम हुआ है, उसके राजनीतिक दृष्टिकोण से यह कहा जा सकता है कि राज्य सरकार सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार खो चुकी है।
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार पर संकट के बाद मंडरा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से मिले। जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्यपाल से मिलकर हमने मौजूदा घटनाक्रम की जानकारी दी। इस सरकार को सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार नहीं है।
जयराम ठाकुर ने कहा, ‘हाल ही में विधानसभा में जो हुआ उससे हमने राज्यपाल को अवगत कराया। हमने वित्तीय विधेयक पर कटौती प्रस्ताव के दौरान डिविजन की मांग की, लेकिन इसकी अनुमति नहीं दी गई। इसके बाद मार्शल ने सभी विधायकों के साथ जिस तरह का व्यवहार किया वह ठीक नहीं था। हमने ये सारा मामला राज्यपाल के सामने उठाया।’

