बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में एक करोड़ रुपए की लोडोज एक्सरे मशीन खराब पड़ी है। इस वजह से मरीजों को एक्सरे के लिए सामान्य मशीनों का सहारा लेना पड़ रहा है। मरीजों के लिए उच्च गुणवत्ता की एक्सरे जांच के लिए अस्पताल प्रशासन ने 2019 में एक करोड़ रुपए की लागत से इस मशीन को खरीदा था। मशीन की खरीद के बाद तीन साल तक इस मशीन को उपयोग में ही नहीं लिया गया था। ऐसे में मशीन ताले में ही बंद रही। मरीजों की भीड़ अधिक बढ़ने तथा गुणवत्ता का एक्सरे करने के लिए इस मशीन को 2022 में शुरू किया गया था। इसके बाद यह मशीन कभी खराब हो जाती, तो कभी वापस सुचारू हो जाती थी। इस मशीन से प्रतिदिन 30 मरी एक्सरे किए जाते थे, लेकिन इस समय एक भी एक्सरे नहीं हो रहा है।

