बीकानेर। लोकसभा चुनाव के मध्यनजर बीकानेर में आज कांग्रेस का जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा व नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने शिरकत कर जनसंवाद सभा को संबोधित किया। इस दौरान बीकानेर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रमुख दावेदारों की रेस में शामिल पूर्व मंत्री व खाजूवाला के पूर्व विधायक गोविंदराम मेघवाल ने सांसद अर्जुनराम मेघवाल व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों में एक भी काम अर्जुनराम मेघवाल नहीं करवाया। उनके पुत्र ने हमारे सामने जिला परिषद का चुनाव लड़ा था, लेकिन हमने छत्तरगढ़ से चुनाव हराया। मेघवाल ने कहा कि देश में कोरोना आया तब यहां के सांसद और केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भाभीजी पापड़ खाने का बोलकर कोरोना भगा रहे थे। मेघवाल ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को किसानों का हत्यारा बताया और कहा कि आज महंगाई चरम सीमा पर है, बॉर्डर पर किले लगाकर किसानों को रोकने का काम हो रहा है, नौजवान रोजगार के लिए घूम रहा है और अंतर्राष्ट्रीय खिलाडिय़ों का शोषण करने वाले को पनाह दी जा रही है। मेघवाल कहा कि लाखमपुरी में किसानों को गाडिय़ों से कूचल दिया, इसलिए पूरे देश में किसान हाहाकार कर रहा है। मणिपुर में महिलाओं के साथ देह शोषण किया जा रहा है। पूरा देश अंबानी और अडाणी को गिरवी रख दिया। मेघवाल ने कहा कि आज देश की सुरक्षा की खातिर किसान का बेटा सीमा पर गोली खा रहा है और दूसरी और हरियाणा, पंजाब और यूपी का किसान अपने हक की लड़ाई में गोली खा रहे है। मेघवाल ने कहा कि अगर कांग्रेस एकजुट हो जाए तो हमें चुनाव हराने वाला कोई नहींहै।

