बीकानेर। बीकानेर के गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में पेड़ से फांसी के फंदे पर युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। दरअसल, मामला शिववैली का है। जहां पेड़ पर फांसी के फंदे पर युवक का लटका शव मिला है। शव की शिनाख्त गंगाशहर निवासी मनोज चौधरी (36) पुत्र ओमप्रकाश के रूप में हुई है। इसकी सूचना मिलने के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवाकर मोर्चरी में रखवाया है। हाल फिलहाल युवक के सुसाइड का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।

