बीकानेर। पीएम मोदी ने संत रविदास के 647वें प्रकाश पर्व पर आयोजित समारोह को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम भाग्यशाली हैं, जो संत रविदास के संकल्पों को पूरा करने का अवसर हमें मिला है। इस दौरान उन्होंने गठबंधन पर जमकर निशाना भी साधा।
संत रविदास कहते हैं, ‘जात-पात के फेर मंहि, उरझि रहइ सब लोग । मानुषता कूं खात हइ, रैदास जात कर रोग।’ यानी ज्यादातर लोग जात-पात के फेर में उलझे और उलझाते रहते हैं। यह रोग मानवता को नुकसान करता है। संतों की वाणी हमें रास्ता भी दिखाती है और सावधान भी करती है। देश को जाति के नाम पर उकसाने और लड़ाने में भरोसा रखने वाले इंडी गठबंधन के लोग दलितों वंचितों के लिए हर योजना का विरोध करते हैं और जाति के नाम पर अपने परिवार के स्वार्थ के लिए राजनीति करते हैं। ये बातें शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीर गोवर्धनपुर स्थित संत रविदास जन्मस्थली मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद गुरु के 647वें प्रकाशपर्व समारोह को संबोधित करते हुए कही।

