बीकानेर। स्कूल से घर लौट रही 8 वीं क्लास की लड़की को बोलेरो कार सवार 3 युवक किडनैप कर ले गए। युवक लड़की को सुनसान जगह ले गए और उससे गैंगरेप किया। बदहवास हालत में नाबालिग को गांव के बाहर चौराहे पर छोड़कर फरार हो गए। घटना बीकानेर के देशनोक इलाके की मंगलवार की है। गुरुवार को दो आरोपियों के हिरासत में लेने के बाद मामला उजागर हुआ।
बरसिंगसर गांव में रहने वाली 14 साल की लड़की मंगलवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद चार बजे घर लौट रही थी। रास्ते में सफेद रंग की बोलेरो में तीन युवक आए और जबरन गाड़ी में डालकर ले गए। उन्होंने उसे कुछ पिलाया, जिससे वह बेसुध हो गई।
रेप के बाद गांव के चौराहे पर छोड़कर भागे तीनों युवकों ने सुनसान जगह झाड़ियों में ले जाकर गैंगरेप किया। रात को अंधेरा होने पर गांव के बाहर चौराहे पर छोड़ गए। इधर, लड़की के घर नहीं पहुंचने पर परिवार के लोग तलाश कर रहे थे। तब पीड़िता के चाचा को वह बदहवास हालत में चौराहे पर मिली। उसे घर लेकर गए। उसकी तबीयत बिगड़ती गई, इसके बाद परिजन पीबीएम हॉस्पिटल लेकर गए। तब पीड़िता ने रेप होना बताया।
दो युवकों को हिरासत में लिया परिजनों की रिपोर्ट पर बुधवार को पुलिस ने मामला दर्ज किया। एसपी तेजस्वनी गौतम ने हॉस्पिटल जाकर पीड़िता का बयान लिया। पीड़िता ने युवकों की पहचान रेंवतराम, ओमप्रकाश डूडी और पांचू के भेलू निवासी लीलाधर गोदारा के रूप में की है। पुलिस ने गुरुवार को लीलाधर और ओमप्रकाश को हिरासत में लिया है। तीसरे की तलाश की जा रही

