बीकानेर। क्या चीन जंग की तैयारी कर रहा है? या फिर चीन में कोई नई महामारी आने वाली है? ये सवाल इसलिए क्योंकि चीन में इस वक्त बड़ी हलचल हो रही है. वहां की कई कंपनियां अपनी सेना तैयार कर रहीं हैं.
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, 1970 के दशक के बाद ये पहली बार है, जब चीन में प्राइवेट कंपनियां अपनी खुद की आर्मी खड़ी कर रही हैं. बीते एक साल में कम से कम 16 बड़ी कंपनियां अपनी आर्मी तैयार कर चुकी हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनियों ने अपने यहां पीपुल्स आर्म फोर्सेस डिपार्टमेंट बनाए हैं, जिनमें कर्मचारियों को भर्ती किया जा रहा है. इन कर्मचारियों को जंग लड़ने से लेकर किसी आपदा से निपटने तक की ट्रेनिंग दी जा रही है. इन्हें इस तरह ट्रेन्ड किया जा रहा है कि जरूरत पड़ने पर ये सेना के साथ मिलकर भी काम कर सकती हैं.

