


बीकानेर – पुष्करणा ओलिम्पिक सेवा में सत्य सनातन सेवा समिति के अध्यक्ष नवनीत पारीक ने 51युगल जोड़ो को सहायता किट भेज कर सहयोग किया व बधाई भी दी व सभी 500 जोड़ो को बधाई स्वरूप पूरी सत्य सनातन टीम ने आशीर्वाद देकर नए जीवन की सुरुआत धूम धाम से करे ये आशीर्वाद दिया।
आज शहरी पर कोटे में 500 युगल जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधने जा रहे हैं यह शहरी परकोटे में बड़ी खुशी की बात है,कि इस बार पुष्टिकर ओलंपिक सावे में पूरे शहर में खुशी का माहौल बना हुआ है,हर तरह से लोग अपना सहयोग देने आगे आ रहे हैं ताकि हर एक परिवार को कुछ ना कुछ सहयोग के तौर पर सहायता मिल जाये जो की एक गौरव की बात है।
सत्य सनातन सेवा समिति के अध्यक्ष नवनीत पारीक बताते हैं कि पुष्करणा ओलंपिक सावा एक भाईचारे का प्रतीक है जो कि हर 2 साल से आता है यहां पर सभी धूमधाम से ओलंपिक सावे का त्योहार सब मिलकर मानते है और पूरा शहर हर 2 साल से इस दिन का इंतज़ार करता है।

इस बार ओलंपिक सावे में बहुत से लोग अपना सहयोग किसी न किसी रूप से दे रहे है!चाहे वह राशन की किट हो या गैस सिलेंडर हो या सांत्वना पुरस्कार के रूप में हो या राशन के समान में छूट पर हो हर समाज के लोग अनेक प्रकार से लोग अपना सहयोग दे रहे हैं जिससे दोनों पक्षों के परिवार पर ज्यादा भार न पड़े।
- Advertisement -
पुष्करणा समाज के गणमान्य व्यक्ति पूर्ण रूप से सब का सहयोग तो करते ही हैं साथ में अनेक समाज के लोग भी इस ओलंपिक सावे में अपना सहयोग दे रहे हैं जो एक भाईचारे का प्रतीक है।