बीकानेर। लोकसभा चुनाव की घोषणा सेपहले दलबदल की राजनीति फिर से जोर पकड़ती नजर आ रही है। अशोक गहलोत सरकार में मंत्री रहे दो कांग्रेसी नेता भाजपा के सम्पर्क में है और जल्द ही दोनों शामिल हो सकते हैं। दोनों में से एक बांसवाड़ा जिले की विधानसभा सीट से वर्तमान में विधायक भी हैं। वहीं, दूसरे नेता किसान समुदाय से आते हैं और जयपुर संभाग से चुनाव लड़ते आए हैं। इस बार उन्होंने विधानसभा चुनाव भी नहीं लड़ा था। इन नेताओं की विधानसभा चुनाव के समय भी भाजपा में शामिल होने की चर्चा थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यदि दोनों नेता भाजपा में शामिल होते हैं तो एक को बांसवाड़ा-डूंगरपुर से और एक को जयपुर संभाग की किसी सीट से लोकसभा चनाव लड़वाया जा सकता है।
उधर, सूत्रों के अनुसार कांग्रेस विधायक महेन्द्र जीत सिंह मालवीय की गुरुवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात के कारणों का तो पता नहीं चल सका, लेकिन सियासी हलकों में इसकी काफी चर्चा रही। इस मुलाकात के संबंध में विधायक मालवीय को पत्रिका संवाददाता ने कई बार फोन भी किए, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।

