बीकानेर। लक्षद्वीप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के बाद अब भारत सरकार ने तय किया है कि अगाती और मिनिकॉय आइलैंड्स पर नौसैनिक बेस बनाया जाए. मिनिकॉय पर आईएनएस जटायु (INS Jatayu) नौसैनिक बेस बनाया जा रहा है. जिसका उद्घाटन 4 या 5 मार्च को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कर सकते हैं.
मिनिकॉय में बनने वाले आईएनएस जटायु नौसैनिक बेस से मालदीव की दूरी मात्र 524 किलोमीटर है. इतना ही नहीं भारत अगाती आइलैंड पर मौजूद एयरस्ट्रिप को अपग्रेड करने जा रही है. ताकि उसका इस्तेमाल फाइटर जेट्स और भारी विमानों के संचालन के लिए किया जा सके. साथ ही मालदीव और चीन की हरकतों पर सीधी नजर रखी जा सके.

