


बीकानेर। प्रदेश में उत्तरी हवाओं के असर से मौसम का मिजाज सर्द बना हुआ है। हालांकि बीती रात पारे में बढ़ोतरी दर्ज हुई, लेकिन सर्द हवा के कारण मौसम में ठंडक बनी हुई है। मंगलवार को सुबह सूर्य देव ने दर्शन तो दिए लेकिन बादलों की ओट में छुपे रहे। हल्का कोहरा दिनभर छाया रहा, जिससे दिन भी सर्द बना रहा। वहीं, दोपहर में कुछ देर के लिए धूप भी खिली, लेकिन ज्यादा तेज नहीं होने से कोई खास असर नहीं दिखा। शाम को सर्दी फिर हावी हो गई। अधिकतम तापमान पिछले तीन दिन से 24 डिग्री से. पर है। मंगलवार को भी 24.9 डिग्री से. दर्ज किया गया। इसमें 0.8 डिग्री से. की बढ़त हुई। वहीं, न्यूनतम तापमान 9.8 से बढ़कर 11.0 डिग्री से. दर्ज किया गया। इसमें 1.2 डिग्री से. की बढ़त हुई।
अगले कुछ दिन छाए रहेंगे बादल
मौसम विभाग के अनुसार कमजोर विक्षोभ के कारण प्रदेश के कई जिलों में अगले चार दिन बादलों की आवाजाही रहने की संभावना है। बादल छाए रहने पर दिन और रात के तापमान में आंशिक बढ़ोतरी होने और सर्दी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
