बीकानेर। शहर के ज्वैलर्स व प्रतिष्ठित व्यक्तियों को निशाना बनाकर उन्हें हनीट्रैप में फंसाकर बैंकमेल कर रुपए ऐंठने वाली गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। यह कार्रवाई मुक्ताप्रसाद पुलिस द्वारा की गई है। जिसमें पुलिस ने एक महिला सहित उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार महिला को पूर्व में भी व्यास कॉलोनी पुलिस द्वारा हनीट्रैप के मामले में गिरफ्तार कर चुकी है। अब मुक्ताप्रसाद पुलिस ने एक मामले में आरोपियों को परिवादी से 50 हजार रुपए की राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दरअसल नौ फरवरी को दीनदयाल ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसमें बतााय कि उसकी गांव खारा में दुकान है। सोने-चांदी के आभूषण घड़ाई का काम करता है। कुछ दिन पहले फूसी पत्नी सोहनलाल नायक निवासी महादेव नगर बीकानेर उसकी दुकान पर आई और परिवार में शादी का कहकर उससे जेवरात बनवाये। फिर फुसी ने उक्त सामान बीकानेर ही देने का कहकर उसे बुलाया और रुपए ना होने का बहाना बनाकर सब्जी मंडी से उसे अपने घर ले गई। जहां उसे कमरे में बंद कर दिया, जहां पूर्व से तीन लड़के मौजूद थे, जिन्होंने कपड़े उतारकर वीडियो बनाया। इस दौरान आरोपी फूसी नायक, ओमप्रकाश सोनी, जीतू सुथार व पृथ्वीदान चारण ने षड्यंत्रपूर्वक उसे बुलाकर उससे चांदी की दो पायजेब व सोने के दो लोकेट छीन लिये। उसके बाद उसे सामाजिक प्रतिष्ठा खराब करने बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर उससे दो लाख वायरल करने की धमकी दे रहे है। इस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने प्रकरण में तुरंत एक्शन लेते हुए हनीट्रैप गिरोह के ठिकानों पर दबिश दी। इस दौरान आरोपी फूसी उर्फ पुष्पा देवी पत्नी सोहनलाल उम्र 30 साल निवासी झाड़ेली हाल मकान ओमप्रकाश सोनी महादेव नगर को एवं उसके साथ फड़ बाजार कुचीलपुरा निवासी ओमप्रकाश, इन्द्रा कॉलोनी देशनोक जितेन्द्र उर्फ जीतु, हिम्मताणियों का बास देशनोक निवासी पृथ्वीदान को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार इन लोगों ने अपने इस जाल में फंसाकर कितने लोगों से रुपए ऐंठे है, इस बारे में आरोपियों से पूछताछ चल रही है।

