


बीकानेर – एक बार पुनः सत्य सनातन सेवा समिति सेवा के कार्य में आगे आई
आज अमावस्या के दिन पुनः एक बार सत्य सनातन सेवा समिति ने गाय को 1 क्विंटल चारा खिलाकर आज का दिन गायों के नाम किया।
सत्य सनातन सेवा समिति के अध्यक्ष नवनीत पारीक से खबर 21 को सूचित करके बताया कि आज सत्य सनातन सेवा समिति ने एक क्विंटल गाय को चारा खिलाकर आज का दिन गायों के नाम किया और आगे भी ऐसे ही नेक कार्य करके सब का सहयोग करते रहेंगे।

खबर 21 न्यूज़ चैनल से जब समिति के पदाधिकारी से बात हुई तो उन्होंने यह पुष्टि की है कि आने वाले समय में ऐसे ऐसे कार्य करेगी जो वास्तव में लोगों को जरूर है उनकी जरूरत को पूरा करेंगे वह सत्य सनातन सेवा समिति का जो मकसद है उसे समाज सेवा का है जिसमें पानी की सेवा जानवरों की सेवा असहाय लोगों की सेवा या तमाम जितनी भी सेवाएं हैं वह तन मन से आगे आते रहेंगे और जरूरत पड़ने पर जरूरतमंदों की शादी में भी अपना सहयोग करेंगे और खबर 21 से जब आगे चर्चा हुई तो सत्य सनातन सेवा समिति हर कार्य में आगे आती रहेगी और समिति का मकसद यही है की कोई भी भूख ना रहे भूख ना सोए
- Advertisement -
सत्य सनातन सेवा समिति के अध्यक्ष नवनीत पारीक, उपाध्यक्ष गोकुल पारीक व राजकुमार पारीक,कोषाध्यक्ष कुणीक गौड़, सचिन अश्वनी पारीक,महामंत्री गोपी किशन ओझा,महासचिव गोविंद छंगाणी व लालजी ओझा, मंत्री मनोज तिवारी,व्यवस्था प्रमुख अनिल तिवारी व समस्त सदस्य गण और सत्य सनातन सेवा समिति की पूरी टीम निरंतर अपनी सेवाएं देते रहेंगे आने वाले दिनों में पीबीएम कैंसर वार्ड में जो प्याऊ है उसकी देखरेख सत्य सनातन सेवा समिति अपनी तरफ से सुविधा देगा और साथ में दूध व ब्रेड की सेवा देंगे